गरियाबंद

पीएससी में गरियाबंद के 5 से अधिक युवा चयनित
28-Nov-2025 3:46 PM
पीएससी में गरियाबंद के 5 से अधिक युवा चयनित

प्रभारी सचिव व कलेक्टर ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 28 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग-2024 में जिले के 5 से अधिक युवाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विभिन्न पदों पर चयनित इन होनहारों का मनोबल बढ़ाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के उद्देश्य से जिले के प्रभारी सचिव आर. संगीता एवं कलेक्टर बीएस उइके ने उनसे जिला कार्यालय के सभाकक्ष मुलाकात कर सम्मानित किया।

 जिले के प्रभारी सचिव एवं कलेक्टर ने युवाओं को शॉल, श्रीफल और गुलदस्ता भेंट किया और कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है। श्रीमती संगीता एवं श्री उइके ने चयनित अभ्यर्थियों से उनकी तैयारी, संघर्ष और भविष्य की जिम्मेदारियों पर चर्चा की।

 

उन्होंने कहा कि जिले के गांव-गांव से प्रतिभाएं निकलें तथा जिले के युवाओं को आप लोग भी मार्गदर्शन दें ताकि अन्य युवा राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएं। पीएससी में इस साल जिले के 5 से अधिक युवाओं का चयन हुआ है। इनमें डीएसपी हर्षवर्धन शर्मा, डीएसपी आलोक मरकाम, सहायक संचालक तुलेश बरिहा, सहायक अधीनस्थ लेखापरीक्षक  गौरव कुमार सोनी, सीटीआई प्रशांत साहू का चयन हुआ है।

 उन्होंने इन युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह चयन आपकी प्रतिभा, लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आपको यही तक नहीं रूकना है, बल्कि सिविल सर्विसेस परीक्षा तक भी जाना है। उन्होंने सफलता के मंत्र देते हुए कहा कि नियमित अध्ययन, समसामयिक घटना में नजर और विषय पर पकड़ आपको सफलता तक ले जाएगी।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी शशिगानंदन के., जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र कुमार चंद्राकर ने भी उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न जिलाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट