गरियाबंद
आदिवासी समाज व सरपंच संघ ने अजजा आयोग अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 नवंबर। आज गरियाबंद सर्किट हाउस में सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख सदस्य, विभिन्न समाज प्रमुखों सहित सरपंच संघ के समस्त पदाधिकारियों ने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी से सौजन्य भेंट कर कई मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आदिवासी क्रीड़ा परिसर में वर्तमान 100 सीटों को बढ़ाकर 150 सीट करने की मांग रखी। साथ ही 165/ख एवं 170/ख भूमि विवाद के त्वरित निराकरण, वन अधिकार पट्टा वितरण में गति लाने तथा आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
सभी गणमान्य सरपंचों और समाज प्रतिनिधियों ने अपनी सामूहिक मांगों को लेकर अध्यक्ष श्री मंडावी को आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि ये विषय लंबे समय से लंबित हैं, जिनका समाधान क्षेत्र की जनहित और आदिवासी समुदाय के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
सर्किट हाउस (विश्राम गृह) में हुई इस मुलाक़ात के दौरान आयोग अध्यक्ष ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


