गरियाबंद
कोपरा स्कूल में 32 छात्राओं को साइकिल वितरण, आनंद मेला में बच्चों ने दिखाया हुनर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,26 नवंबर । हायर सेकंडरी स्कूल कोपरा में सरस्वती सायकिल योजना के तहत साइकिल वितरण एवं आनंद मेला का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रोहित साहू ने 32 छात्राओं को साइकिल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विधायक साहू ने कहा कि बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पूर्णत: समर्पित है। सरस्वती सायकिल योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में गरीब परिवारों की बेटियों को स्कूल आने में सहूलियत देने के उद्देश्य से की गई थी। आज बेटियां शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में बेटों से कहीं आगे बढ़ रहीं हैं। सरकार का लक्ष्य है कि हर बेटी सुरक्षित और निर्भय होकर अपनी पढ़ाई जारी रख सके। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मंच से छात्र-छात्राओं से उनके भविष्य के सपने भी पूछे। किसी ने आईएएस बनने की इच्छा जताई, तो किसी ने पुलिस अधिकारी बनने का लक्ष्य बताया। इस पर उन्होंने कहा कि आप मेहनत करेंगे तो कोई भी सपना असंभव नहीं। मैंने भी ग्राम विकास से शुरुआत की थी और आज जनता ने मुझे विधायक बनाकर सेवा का अवसर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसे नई पीढ़ी ही साकार करेगी।
निर्माण कार्यों की घोषणा
इस मौके पर विधायक रोहित साहू ने स्कूल और नगरवासियों की मांग पर स्कूल में प्रार्थना शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, बस स्टैंड में सर्व समाज सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही नगर के पट्टा-विहीन परिवारों को शीघ्र पट्टा वितरण का आश्वासन दिया।
आनंद मेला बना आकर्षण का केंद्र
सायकिल वितरण के बाद स्कूल परिसर में आयोजित आनंद मेला में छात्रों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों सहित कई तरह के पकवान तैयार कर प्रस्तुत किए। उपस्थित लोगों ने इन व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। प्राचार्य निरंजन तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में पाक-कौशल के साथ बाजार प्रबंधन और व्यवहारिक ज्ञान भी विकसित होता है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रूपनारायण साहू, उपाध्यक्ष तारिणी सेन, नगर विकास समिति अध्यक्ष दिलीप वर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिनेश साहू, मंडल अध्यक्ष गोपी ध्रुव, नंदु राम सिन्हा, अजय साहू, डॉ. डाली साहू, शशिकला साहू, कौशल साहू, थानेश्वर साहू, चतुर साहू, प्रणय साहू, विद्या साहू, षष्टम साहू, झाड़ू तारक, झामन साहू, पुष्कर साहू, चेमन साहू, नेपाल साहू, मुन्नालाल देवदास सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षक व ग्रामीणजन उपस्थित थे।


