गरियाबंद

साहू समाज के टॉप-टेन छात्रों का हुआ सम्मान
25-Nov-2025 3:49 PM
साहू समाज के टॉप-टेन छात्रों का हुआ सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 25 नवंबर। जिला साहू संघ गरियाबंद के द्वारा छत्तीसगढ़ पीएससी में टॉप -टेन साहू समाज के बेटा-बेटियों का सम्मान गायत्री मंदिर राजिम में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक पूर्व सांसद एवं राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम के आयोजक जिला साहू संघ के अध्यक्ष नारायण साहू,

 

संयोजक न्याय प्रकोष्ठ जिला साहू संघ गैदलाल साहू,राजिम भक्तिन मंदिर समिति के महासचिव मिजून साहू, राजिम भाजपा मंडल के अध्यक्ष रिकेश साहू,राजिम भक्तिन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष कवि नूतन साहू, साहू समाज के वरिष्ठ झाड़ू राम साहू,अंजोर साहू,चयन हुए बच्चों के माता-पिता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजिम भक्तिन मंदिर समिति के सह सचिव ठाकुर राम साहू एवं आभार प्रदर्शन राजिम भक्तिन मंदिर समिति के महासचिव मिजून साहू ने किया। उक्त सम्मान कार्यक्रम में गायत्री परिवार सहित अन्य नगर वासी भी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट