गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 नवंबर। नवापारा नगर में 1008 श्री शांतिनाथ जिनालय का 100 वर्ष 27 नवंबर 2025 को हो रहा है। इस शताब्दी महोत्सव को जैन समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर में पंडित ऋषभ चंद शास्त्री के सानिध्य में यांग मंडल विधान को अभिनंदन हॉल में पूरी समाज के द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक संपन्न किया गया। विधान में सौधर्म इंद्र आशीष सुप्रिया चौधरी, कुबेर इंद्र अनिल नंदिता जैन तथा यज्ञ नायक रमेश सुरेखा पहाडिय़ा परिवार को प्राप्त हुआ।
इस दौरान जनवरी में होने वाले पंचकल्याणक की मनुहार पत्रिका का विमोचन किया गया। तत्पश्चात मंदिर के शिखर पर कलश तथा ध्वज को विधि विधान पूर्वक शिखर पर चढ़ाया गया। शिखर पर कलश चढ़ाने का सौभाग्य जिनेन्द्र, सुजय, अद्विक जैन तथा ध्वज चढ़ाने का सौभाग्य अम्बर, सिद्धम सिंघाई परिवार को प्राप्त हुआ। जन्म जन्मांतरों के पुण्य उदय से दिगंबर जैन समाज नवापारा द्वारा अतिशयकारी श्री शांतिनाथ जिनालाय के पावन स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर शताब्दी वर्ष महोत्सव में यांगमंडल विधान पूरी भक्ति भावना के साथ निर्विघ्न संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पंचायत कमेटी के संरक्षक रमेश पहाडिय़ा, अध्यक्ष अखिलेश जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन डब्बू, सचिव आशीष जैन गोलू, सहसचिव आकाश गंगवाल, कोषाध्यक्ष आशीष जैन रिंकु, सांस्कृतिक सचिव रवि जैन, पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष मनोज जैन, राकेश चौधरी, अभय चौधरी, सुरीत जैन, सतीश जैन, विनय सिंघाई, संजय पाटनी, कामिनी चौधरी, निवेदिता पहाडिय़ा, अंजलि पहाडिय़ा, मोनिका गंगवाल, नंदिता जैन तथा त्रिशला महिला मंडल एवं ज्ञान ज्योति बहू मंडल की अनेक महिलाएं ने मिलकर इस विधान को संपन्न किया। विधान में संगीतकार के रूप में नेहा जैन एवं अभिलाषा जैन ने अपनी सहभागिता निभाई। शताब्दी महोत्सव में श्री शांतिनाथ जिनालय को पूरी तरह फूलों से सजाया गया है जिसकी शोभा देखते ही बनती है।


