गरियाबंद

धान खरीदी में लापरवाही, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर - प्रभारी प्रबंधक की सेवा समाप्त
20-Nov-2025 3:40 PM
धान खरीदी में लापरवाही, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर - प्रभारी प्रबंधक की सेवा समाप्त

गरियाबंद, 20 नवंबर। धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई, वहीं धवलपुर समिति के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर  एवं मुडग़ेलमाल के प्रभारी प्रबंधक की सेवा समाप्त की गई।

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए शासन के निर्देशानुसार 15 नवम्बर से जिले में धान खरीदी प्रारंभ की गई है। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि धवलपुर समिति के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर  ऋषिकांत मोहरे द्वारा शासन के महत्वपूर्ण कार्य धान खरीदी जो कि अनिवार्य सेवा के तहत किया जाना है। लेकिन उनके द्वारा हड़ताल में चले जाने एवं हड़ताल से वापसी हेतु पर्याप्त अवसर दिये जाने के पश्चात् भी कार्य पर उपस्थित नहीं होने के कारण उन्हें प्राधिकृत अधिकारी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धवलपुर पं.क्र. 1660 के द्वारा सेवा समाप्ति की गई है। इसके अलावा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुडग़ेलमाल पं.क्र. 55 के प्रभारी प्रबंधक  शिवकुमार सिन्हा को भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सेवा नियम के तहत सेवा समाप्ति की गई है।


अन्य पोस्ट