गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 20 नवंबर। पीएम श्री हरिहर विद्यालय नवापारा के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक नगरी सिरपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण में विद्यालय की प्राचार्य फाखरा खानम दानी,शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन,समिति के सदस्य एस आर सोन,प्रदीप मिश्रा,अशोक गंगवाल (वरिष्ट समाजसेवी) उपस्थित रहे।वहीं शिक्षकगण भोमेश देवांगन, चंद्रकांत धनकर,डॉली साहू, रेणुका यादव ने विद्यार्थियों को पूरे भ्रमण में मार्गदर्शन प्रदान किया। तथा भ्रमण में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के छात्र शामिल रहे।
सिरपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व
सिरपुर, महानदी के तट पर बसा एक प्राचीन और समृद्ध पुरातात्विक स्थल है,जिसे कभी श्रीपुर के नाम से जाना जाता था। यहाँ 6वीं से 9वीं शताब्दी तक के हिंदू,बौद्ध और जैन कला के अद्भुत नमूने मिलते हैं। विद्यार्थियों ने सिरपुर संग्रहालय और अन्य ऐतिहासिक संरचनाओं का निकट से अध्ययन किया।भ्रमण के दौरान देखे गए प्रमुख प्राचीन अवशेष, 7वीं शताब्दी की युद्ध दृश्य,त्रिविक्रम की मूर्ति ,रावणुग्रह मूर्ति,नटराज, अम्बिका,खण्डित जैन तीर्थंकर,बौद्ध प्रतिमा,तथा 8वीं शताब्दी की, खण्डित सूर्य मूर्ति, फलक पर शिव-पार्वती व गणों का अंकन, भारवाहक,हारीती,सूर्य मूर्ति (खंडित), देवी मस्तक,स्तंभ शीर्ष (हाथी),नारी मूर्ति, मस्तक रहित नारी मूर्ति परिचर इस भ्रमण ने छात्रों को पुस्तक ज्ञान से परे जाकर वास्तविक ऐतिहासिक धरोहरों को समझने का अवसर दिया।
विद्यार्थियों ने कहा कि सिरपुर की प्राचीन कलाकृतियाँ,धार्मिक विविधता और शिल्पकला ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक भ्रमण जारी रखने की बात कही।साथ ही साथ प्राचार्य नें भी ऐतिहासिक और संस्कृतिक तथ्यों के बारें में जानकारी दीऔर बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक अनुभव रहा है।


