गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। नवापारा से चोरी की एक वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान को अपना निशाना बनाया है। दुकान के सेल्समेन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम तर्री स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी हुई है। दुकान के सेल्समेन संतोष मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 17 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे वह दुकान का मुआयना करने पहुंचे थे। उस समय दुकान पर ताला सही सलामत लगा हुआ था। अगले दिन 18 नवंबर की सुबह करीब 9.30 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर जाकर जांच की तो पाया कि दुकान में रखे 30 बोरी चावल (लगभग 15 क्विंटल), जिसकी कीमत लगभग 35,000 रुपये है, गायब थे। सभी बोरियों को काटकर दुकान के भीतर से चावल चोरी कर लिया गया था।
सेल्समेन ने तुरंत इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को दी। इसके बाद उन्होंने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ग्रामीणों में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई जा रही है। उन्होंने पुलिस से रात्रि गस्त बढ़ाने की मांग की है।


