गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 नवंबर। एकलव्य आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 में मैनपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों में रेशमा सौ मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी एवं योगराज अंडर 14 शतरंज में स्वर्ण पदक, वही ंसूर्या ने अंडर 19 में दो रजत पदक हासिल कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया ।
मैनपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय मैनपुर पर्केचेआर्य नागेन्द्र सिंह ने बताया कि चतुर्थ एकलव्य विद्यालयीन राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता राउरकेला ओडिशा में आयोजित की गई, जिसमें मैनपुर स्थित एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रेशमा सौ मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी, योगराज अंडर 14 शतरंज में स्वर्ण पदक तथा सूर्या ने अंडर 19 में दो रजत पदक हासिल किया ।
बच्चों की उक्त उपलब्धि पर गरियाबंद कलेक्टर बी एस उईके व अपर कलेक्टर पंकज डेहरे एवं सहायक आयुक्त नवीन भगत एवं, शाला परिवार के सदस्य तथा पालक संघ ने इस उपलब्धि पर खिलाडिय़ों की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शाला प्रशासन तथा खेल शिक्षक प्रियंका, डॉ. अशोक कुमार के प्रयास एवं मार्गदर्शन की भी सराहना की गई।


