गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 नवंबर। विवार को छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज की जिला स्तरीय बैठक ग्राम नागझर प्रांताध्यक्ष काशीपुरी कुंदन व प्रांतीय पदाधिकारी अशोक गिरी,पोखराज बन, रामकुमार गोस्वामी,वभूपेंद्र पुरी तथा प्रांतीय मिडिया प्रभारी कामेश्वर पुरी की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।
बैठक का मुख्य एजेण्डा भगवान श्रीदत्तात्रेय प्राक्ट्य महोत्सव राजिम मे बड़े ही धूमधाम से व भव्यता के साथ मनाने के संबंध चर्चा किया गया। जिसमे सभी पदाधिकारियों को अलग अलग कार्यो का दायित्व सौंपा गया। और प्रत्येक परिवार से कार्यक्रम मे सम्मिलित होने हेतू अपील किया गया। भगवान दत्तात्रेय महोत्सव राजिम मे प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये, प्रांतीय समाज के द्वारा गरियाबंद जिला गोस्वामी समाज को आयोजन समिति नियुक्त कर कार्यक्रम की सफल आयोजन का दायित्व सौंपा गया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक श्याम गिरी, उमेश गिरी,छबि लालपुरी,
राजेन्द्र पुरी, कामेश्वर पुरी, संजयपुरी, लवकिशन, नारायण, पुपील, हरीश, विकास, पुरूषोत्तम संजय, महेश्वर, अनिल, परमात्मा, जितेन्द्र, लक्ष्मण, भरत, किसुन, विनोद आदि गोस्वामी समाज के लोग उपस्थित थे।


