गरियाबंद

जामगांव सोसायटी में धान खरीदी
18-Nov-2025 10:21 PM
जामगांव सोसायटी में धान खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 18 नवंबर। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ग्राम जामगांव में समर्थन मूल्य धान खरीदी का भव्य शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम धान भरे बोरी,कांटा बाट का विधिवत पुजा-अर्चना कर किसानों को मिठाई खिलाकर किया गया।कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष किशन सिन्हा,तहसीलदार लवण कुमार, सहकारिता विस्तारअधिकारी अशोक साहू, प्रभारी सुभाष मिंज,संतोष सिंह,दुर्गेश,भूपेंद्र,कृषक प्रफुल्ल शर्मा,वेद राम साहू,मेघनाथ ध्रउव,ललित साहू,रेवाराम साहू,

नारायण साहू,घनश्याम,मुकेश साहू,सरपंच चंदू साहू,उमेश साहू उप सरपंच,भुनू साहू सहित जामगांव आसपास के किसान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट