गरियाबंद
पटेवा सोसायटी में दौवाराम ने किया धान खरीदी का शुभारंभ
18-Nov-2025 10:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 18 नवंबर। समीपस्थ ग्राम पटेवा में समर्थन मूल्य धान खरीदी का शुभारंभ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 630 में प्राधिकृत अधिकारी दौवा राम साहू, सहकारिता विस्तार अधिकारी अशोक कुमार साहू, तहसीलदार विक्रम राठौर एवं एसडीम के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर राजस्व विभाग के पटवारी विश्वनाथ साहू तथा कृषि विभाग के ग्राम सेवक नारायण लाल चंद्राकार, श्यामलाल साहू,सालिक साहू, लखनपाल,केशव साहू,विपत साहू, कुलेश्वर साहू,नंद कुमार साहू सरपंच दुलना,यशवंत कुमार साहू सरपंच प्रतिनिधि दुलना एवं अन्य किसान उपस्थित थे। समीति के अध्यक्ष दौवा राम साहू ने बताया कि पटेवा समिति में आज पहले दिन 245 बोरी क्विंटल में 98 क्विंटल की धान खरीदी किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


