गरियाबंद
गरियाबंद, 17 नवंबर। शिक्षा विभाग में सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए प्रशासन ने छुरा विकासखंड, गरियाबंद के चार संकुल समन्वयकों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया।
जांच में पाया गया कि ये समन्वयक एक शैक्षिक सोशल मीडिया ग्रुप में प्रशासन और अधिकारियों के खिलाफ अनुचित व अमर्यादित टिप्पणियां कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही जिला मिशन समन्वयक (डीएमसी) शिवेश शुक्ला ने त्वरित जांच के निर्देश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर चारों संकुल समन्वयकों सहित ग्रुप एडमिन को भी जिम्मेदार मानते हुए पद से मुक्त कर दिया गया।
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं-कलेक्टर
घटना की रिपोर्ट जैसे ही कलेक्टर, जिला गरियाबंद तक पहुंची, उन्होंने सभी शासकीय कर्मचारियों को कठोर संदेश देते हुए कहा—कोई भी शासकीय कर्मचारी शासन या प्रशासन के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करता पाया गया तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सभी कर्मचारी अनुशासन में रहकर समय पर कार्य करें।
नए संकुल समन्वयकों की नियुक्ति शुरू
चार पद खाली होने के बाद अब शिक्षा विभाग नए, ऊर्जावान और जिम्मेदार शिक्षकों को संकुल समन्वयक का अवसर देने की तैयारी में जुट गया है।
जिला मिशन समन्वयक शिवेश शुक्ला ने सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं— दो दिनों के भीतर योग्य, सक्रिय और एनर्जेटिक शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रस्ताव समन्वयक पद हेतु तत्काल भेजें।


