गरियाबंद

महामंडलेश्वर गोवर्धन के जन्मदिवस पर लोगों ने दी बधाई
17-Nov-2025 4:10 PM
महामंडलेश्वर गोवर्धन के जन्मदिवस पर लोगों ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 17 नवंबर। रविवार को मंडप ऋषि आश्रम बाबा कुटी में संत श्री महामंडलेश्वर गोवर्धन शरण महाराज के जन्म दिवस की अवसर पर उनसें भेंट मुलाकात कर जन्मदिन की सभी ने बधाई दी।जिसमें प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू,राजिम भक्ति मंदिर समिति के उपाध्यक्ष (कवि) नूतन लाल साहू,वैद्यराज ओम प्रकाश साहू छुरा वाले,पूर्व सरपंच रामाधार साहू,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश साहू,बिजली पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मोती राम निषाद, दिव्यांग संघ जिलाध्यक्ष जागेश्वर साहू, ज्ञानचंद साहू,कमलेश साहू,हरिलाल साहू,सियाराम यादव,घनश्याम साहू, सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक शामिल हुए।


अन्य पोस्ट