गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 नवंबर। रविवार को अभनपुर एन एस मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा मेडल सम्मान समारोह के आयोजन में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाडिय़ों को मैडल गोल्ड,सिल्वर,ब्रांज से सम्मानित बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही एन एस मार्शल आर्ट एकेडमी के 1 वर्ष पूर्व होने पर यह आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुवा।
इस अवसर पर कार्यक्रम गायत्री मन्दिर अभनपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधानसभा के विधायक इंद्रकुमार साहू,विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे,सरपंच गोटियारडीह मुकेश ढीढी,जिलामंत्री युवा मोर्चा लौटन गिलहरे, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक नेमधारी सोनवानी,राजेश गिलहरे,सागर सोनवानी उपस्थित रहे,सभी ने प्रतिभागि बच्चों को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए।
इस बीच विधायक को मार्शल आर्ट्स एकेडमी के द्वारा कुछ प्रमुख मांग पत्र सौप कर खेल के लिए सामग्री की मांग रखी जिसे जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया।


