गरियाबंद
आतंकवाद के खिलाफ देश देगा करारा जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 नवंबर। राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट को लेकर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस घटना पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि भारत की राजधानी पर आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कायरतापूर्ण हमला देश की शांति और एकता पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान गई और अनेक लोग घायल हुए हैं, जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है। उन्होंने आतंकवादियों को ललकारते हुए कहा कि यदि उनमें साहस है, तो वे भारतीय सेना से आमने-सामने मुकाबला करें, बजाय इसके कि वे निर्दोषों की हत्या कर अपने नापाक इरादे पूरे करें। उन्होंने इस घटना को आतंकवादियों की घटिया मानसिकता और कायरतापूर्ण हरकत बताया। उनका कहना था कि ऐसी ‘जिहादी मानसिकता’ वाले लोग भारत के विकास और सनातन संस्कृति की मजबूती को सहन नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद को उसकी जड़ों से समाप्त किया जाए। आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर अपनी कायरता साबित की है, लेकिन भारत ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है। श्री अग्रवाल ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश आतंकवादियों को करारा जवाब देगा और भारत की सुरक्षा एजेंसियां व सेना मिलकर आतंकवाद की हर साजिश को नाकाम करेंगी।
उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे एकजुट रहें और सरकार पर पूर्ण विश्वास बनाए रखें। श्री अग्रवाल ने घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


