गरियाबंद

राधाकृष्ण मंदिर बना सर्वधर्म समभाव का आस्था केंद्र
10-Nov-2025 8:55 PM
राधाकृष्ण मंदिर बना सर्वधर्म समभाव का आस्था केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 नवंबर। नगर के राधाकृष्ण मंदिर में मनाए जा रहे शताब्दी महोत्सव के 7वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

मंदिर के सरवराकार मोहनलाल अग्रवाल, ट्रस्टी गोपाल गिरधारी अग्रवाल जो भी नगर भोज में पधार रहा है उन सभी का अभिवादन करते हुए हाथ जोडक़र भोजन प्रसाद लेने का आग्रह कर रहे। जो भी श्रद्धालु इसे देखता है तो वह भी इनके व्यवहार को देखकर प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकता, अभिषेक, प्रतीक, नयन, रवि प्रणय, गौरी,पूजा, निधि, वर्षा, भारती, सभी आने वाले भक्तों का भाव भिना आदर सत्कार कर रहे है। महिलाएं कुसुम, सविता,बिना अग्रवाल सामाजिक महिलाओं का तिलक वंदन कर स्वागत कर स्वागत किया।

परशुराम हलवाई अपने 55 साथियों के साथ सुबह 5 बजे से भोजन बनाने में लगे रहते है। एक तरफ भोजन प्रसादी के साथ साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लोग लाभ उठा रहे है। रविवार को पटेल समाज के लोग बाजे गाजे के साथ फल फ्रूट, हरी सब्जी लिए मंदिर में प्रवेशकर परमेश्वरी माता का जयकारा लगाते भगवान राधाकृष्ण का पूजन किया।

 पटेल समाज, सिन्हा समाज, भट्ट, राव, मराठा समाज का स्वागत तिलक वंदन कर उपरणा ओढ़ाया। लगभग 2700 लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। नगर ही नहीं अंचल में इस महा आयोजन नगर भोज की चर्चा हो रही है एवं सेठ भागीरथ लाल,चतुर्भुज अग्रवाल के द्वारा 100 वर्ष पूर्व दिए भोज भंडारे की चर्चा करते बताते है कि हमारे पूर्वजों ने बताया कि वैसा नगर भोज अग्रवाल परिवार ने दिया था, जिसे आज की पीढ़ी याद करती है।


अन्य पोस्ट