गरियाबंद

तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मारते हुए घर में घुसा, कार क्षतिग्रस्त, घर की दीवार गिरी
04-Jun-2025 3:56 PM
तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मारते हुए घर में घुसा, कार क्षतिग्रस्त, घर की दीवार गिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 जून। नवापारा में एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने कार को टक्कर मारते हुए घर में घुस गया। इस हादसे में घर में मौजूद परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।

 

जानकारी के मुताबिक सोमवार को तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन नवापारा से रायपुर की ओर जा रहा था। रात करीब 11.35 बजे गुरुद्वारा स्थिति साहू हार्डवेयर के सामने ट्रेलर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी कार को टक्कर मारते हुए घर में घुस गया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घर के सामने की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के वक्त परिवार के लोग घर में ही मौजूद थे। वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट