गरियाबंद

नवापारा राजिम, 2 जून। नगर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री दक्षिणमुखी संकट मोचक सुंदरकांड मंदिर समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. राजेंद्र गदिया थे। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेविका अंजू पारख, मनोज पारख, डॉ. पुनीत गोस्वामी , डॉ. तेजेंद्र साहू शामिल हुए। अतिथियों ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी उपलब्धियों की सराहना की।
यह आयोजन समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष किया गया, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिला है।
समिति के सभी संस्थापक व सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उपस्थित जनों ने इस आयोजन की सराहना की और ऐसी सकारात्मक पहल को भविष्य में भी जारी रखने की अपेक्षा जताई।