गरियाबंद

विधायक रोहित की मांग पर मंत्री ने लगाई मुहर
31-May-2025 7:37 PM
विधायक रोहित की मांग पर मंत्री ने लगाई मुहर

राजिम, 31 मई। गुरुवार को राजिम के मेला मैदान में ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज के जिलास्तरीय वार्षिक महासभा के आयोजन में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के समक्ष विधायक रोहित साहू ने क्षेत्रवासियों की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर कैबिनेट मंत्री ने सभी मांगों को पूरा कर क्षेत्र की जनता को करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज के कार्यक्रम के दौरान विधायक रोहित साहू ने जनभावनाओं से अवगत कराते हुए राजिम नगर पंचायत में हाट बाजार निर्माण के सहित आदिवासी समाज बहुल गाँवों में देवगुड़ी निर्माण, बालक व बालिकाओं के लिए छात्रावास, सामुदायिक भवन आदि की मांग को प्रमुखता से रखा। मंत्री रामविचार नेताम ने बड़ी संजीदगी से सभी मांगों को सुनकर क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगातें दी।

मंत्री रामविचार नेताम द्वारा करोड़ों रूपये के अनेक विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने पर आदिवासी समाज सहित क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट