गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 मई। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू अपने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यालय पंडित ऋषि दास वैष्णव सामुदायिक भवन नवापारा स्थित कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने उपस्थित सभी नगर वासियों से रूबरू होते हुए प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र निदान के लिए आदेश दिए। इस दौरान ग्राम तर्री के मुस्कान महिला स्वास्थ्य समूह के सदस्य मालती बाई, कुलेश्वरी बाई, रेणुका, सरोज, मंजू, अंजू, रुक्मणी,सुषमा यशोदा, जयंत्री, प्रमिला, सावित्री, खेमिन आदि महिलाओं ने अपने समूह के लिए भवन निर्माण के लिए अनुदान राशि प्रदान करने के लिए विधायक श्री साहू को आवेदन दिया। महिलाओं ने बताया कि वे स्व-सहायता समूह के द्वारा दोना,पत्तल बनाने का कार्य करती है जिससे वे आमदनी भी कमा रही है। जनदर्शन कार्यालय में विधायक श्री साहू के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू,उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पाषर्दगण सहदेव कंसारी,रवि साहू,जिना बाई निषाद,धीरज साहू, प्रेमलाल साहू,मुकेश ढीढी,पारसमणी साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।