गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई। नवापारा में महानदी में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे का शव 5 घंटे बाद पानी से बाहर निकाला गया।
नवापारा के वार्ड क्रमांक 10 किसानपारा निवासी टीकम साहू का 6 वर्षीय बेटा प्रेयस साहू का शव नेहरू घाट के पास पानी में डूबा मिला। जिस जगह बच्चा डूबा वह 8-10 फीट गहरा है।
बताया जा रहा है कि बच्चे को तैरना नहीं आता था। करीब 5 घंटे बाद बच्चे का शव पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची।
पंचनामा कार्यवाही के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि प्रेयस अकेले गया था या अपने दोस्तों के साथ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजन सदमे में है। परिजनों का कहना है कि प्रेयस घर के पास खेल रहा था। अचानक नदी में कैसा पहुंच गया। किसी को कुछ पता नहीं है। उसे तो तैरना भी नहीं आता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि राजिम कुंभ मेले के दौरान महानदी त्रिवेणी संगम पर अस्थाई सडक़ बनाई गई थी। सडक़ बनाने के लिए जेसीबी से रेत निकाली गई थी, जिससे सडक़ के आसपास करीब 8-10 फीट गहरी हो गई है। यही हादसों की वजह बन रही है। अभी दो सप्ताह पहले ही राजिम की ओर एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई थी। जिस स्थान पर शव मिला, वहां भी करीब 8-10 फीट गहरी है।