गरियाबंद

सामाजिक कार्यक्रम में डॉ.तेजेंद्र का सम्मान
29-May-2025 2:34 PM
सामाजिक कार्यक्रम में डॉ.तेजेंद्र का सम्मान

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 मई। पिछले दिनों अभनपुर में दानवीर भामाशाह साहू व्यावसायिक परिसर सह छात्रावास लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें डॉ. तेजेन्द्र का सम्मान किया गया।

 

जिसमें अतिथि के रूप में धीरज प्रसाद साहू पूर्व सांसद झारखण्ड,टहल राम साहू अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश साहू संघ,इन्द्रकुमार साहू विधायक अभनपुर,मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तैलीक महासभा,पूर्व विधायक गण चंद्रशेखर साहू,धनेद्र साहू,चन्दूलाल साहू अध्यक्ष छ.ग. राज्य भंडार गृह निगम, रोहित साहू विधायक राजिम,ब्रम्हानंद साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ,परदेसी राम साहू,मेघनाथ साहू,छन्नू लाल साहू,प्रेमलाल साहू,रमेश साहू, रविशंकर साहू पटवारी सहित सैकड़ो समाज प्रमुखों की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुए।इस अवसर पर सम्मान की कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.तेजेंद्र साहू का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।


अन्य पोस्ट