गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 मई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में सभी जिलों में युवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ राजिम में 26 मई से 31 मई तक ब्लॉक स्तरीय व्यक्तित्व विकास युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य गृह भण्डार निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला समन्वयक टीकम राम साहू, ब्लॉक समन्वयक टीकम सेन एवं रोमा साहू, योगेश साहू, राजेश देवांगन मंचासीन थे।
खुद को सुधारना ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा
इस अवसर पर चंदूलाल साहू ने कहा कि शिविर में आए सभी युवा भाई-बहन सौभाग्यशाली हैं। किताबी ज्ञान के अलावा आप सभी को देश-दुनिया की खबरें होनी चाहिए। हम सभी को अच्छे-बुरे की भी जानकारी होनी चाहिए। इस शिविर से आप लोगों को जीवन जीने की दिशा मिलेगी। मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण ही पूज्य गुरुदेव का कल्पना है। आप सभी अपने चरित्र निर्माण से इसे पूरा करेंगे। यहां जो भी बातें सिखाई जाती हैं, उन्हें अपने जीवन में उतारें। देश के पुनर्निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। खुद को सुधारना ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है।
हमें नशे से दूर रहना होगा
जिला समन्वयक टीकम राम साहू ने कहा कि लोग पैसे खर्च करके कई जगह जाते हैं लेकिन गायत्री परिवार द्वारा आयोजित यह व्यक्तित्व विकास युवा शिविर निशुल्क है। जो हर साल ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित किया जाता है।
पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एचएल साहू ने कहा कि हम जो भी अच्छा काम करें, उसे ईश्वर का काम मानकर करें। बेहतर समाज के निर्माण में आप सभी की विशेष भागीदारी होनी चाहिए। आज के युवा नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं, हमें इससे खुद को दूर रखना होगा। प्रशिक्षक के रूप में आई रोमा साहू ने कहा कि इस उम्र में बहुत से परिवर्तन होते हैं, युवाओं में उत्साह होता है, यदि सही दिशा में उपयोग किया जाए तो युवा शक्ति अपने अंदर की शक्ति का उपयोग समाज निर्माण में कर सकती है। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।
बच्चों को बताए सफलता के सूत्र
प्रशिक्षक योगेश साहू द्वारा अनुशासन संगोष्ठी एवं टीम गठन किया गया। तत्पश्चात राजेश देवांगन ने बच्चों को सफलता के सूत्र बताए। रोमा साहू ने जीवन लक्ष्य एवं कैरियर निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सायंकालीन नाद योग साधना एवं ध्यान को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। इस प्रकार शिविर का प्रथम दिवस संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतन सिन्हा, संतोष कुमार साहू, पूरन लाल साहू, माधव यादव, टीकाराम साहू, श्रवण साहू, संतराम ध्रुव, पुरूषोत्तम दीवान, होरीलाल साहू, रवीन्द्र इंद्रदेव दीवान, सावित्री दीवान, गरिमा साहू, हेमलता साहू, पुरूषोत्तम दीवान, रोमन चंद्राकर, बलराम साहू, रामाधार साहू, बसंत साहू, टीका राम साहू, साधु राम निषाद, हुलसी साहू, डोमन ध्रुव, हिमोतिन दीवान, लुकेश्वरी दीवान, ओमिन साहू, मन्नू देवी, राजेश्वरी साहू, तुषार यादव, रिखी साहू, कौशल साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वय युवा प्रकोष्ठ कमलेश साहू ने किया। शिविर में लगभग 105 भाई-बहनों ने भाग लिया।