गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मई। नवापारा के पीएम श्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा में 1 मई से समर क्लास का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय की प्राचार्य फ़ाखऱा खानम दानी के कुशल नेतृत्व में यह समर कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रभावशाली पहल बनकर उभर रहा है।
समर क्लास में हर दिन विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। आयोजित गतिविधियों में मीडिया, गणित, विज्ञान, फिजिक्स, योग, कुकिंग और अन्य शैक्षणिक व सहशैक्षणिक विषयों में विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा ज्ञानवर्धन किया जा रहा है।
बच्चों को मिल रही विभिन्न जानकारियां
बताया गया कि शिक्षिका सोमा शर्मा द्वारा ड्रॉइंग, पेंटिंग और मीडिया से संबंधित अन्य गतिविधियां (जैसे फोटोग्राफी करना वीडियो ग्राफी करना इत्यादि) से बच्चों को रुबरु करवा रहीं है। तोसराम ध्रुव एवं कु. प्रगति बरेठ द्वारा गणित की मूलभूत जानकारी दी जा रही है। वहीं विज्ञान विषय को रोचक बनाने के लिए ज्योति बाला एवं काजल चंद्राकर विद्यार्थियों को विज्ञान की अवधारणाएं सरलता से समझाईं और साथ ही ‘कबाड़ से जुगाड़’ जैसी रचनात्मक गतिविधि के माध्यम से उनकी सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ावा दिया।
कुकिंग क्लास में पाक-कला से परिचित हुए छात्र
फिजिक्स की जटिलताओं को सरलता से समझाने का कार्य प्रियंका शर्मा ने किया। रेणुका यादव द्वारा संचालित कुकिंग क्लास ने बच्चों को पाक-कला से परिचित कराया। दिन की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसमें आरती तिवारी ने योगाभ्यास के लाभ बताए। इस सत्र में विद्यालय के पीटीआई श्री देवांगन एवं प्राचार्य दानी स्वयं भी सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भूमिका साहू द्वारा ‘हमारे शरीर के अंग और कोशिकाएँ’ विषय पर सरल और रोचक जानकारी दी गई। हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी शिक्षक गण समर क्लास के दौरान निरंतर उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। विद्यालय में यह समर क्लास निरंतर जारी है और प्राचार्य महोदया के प्रेरणादायक नेतृत्व में यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों की गर्मी की छुट्टियों को सार्थक बना रहा है, बल्कि उनके कौशल, ज्ञान और रचनात्मकता को भी निखर रहा है।