गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मई। नगर में आए दिन बिजली गुल होना अब चोरी की घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। हाल ही में नगर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर सिन्हा के घर के पास खड़ी उनकी गाड़ी सीजी 04 एलएन 2537 को चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पार कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब मौसम खराब होने के चलते नगर में बिजली गुल कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि बिजली कटते ही अंधेरे का लाभ उठाकर चोर मौके पर पहुंचे और बिना किसी को भनक लगे गाड़ी लेकर फरार हो गए। नगर वासियों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के बिजली काट दी जाती है। विशेषकर आंधी और बारिश के समय, जिससे चोरों को वारदात अंजाम देने का मौका मिल जाता है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासी चिंतित हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। नगर की जनता ने अपील की है कि बिजली विभाग बिजली व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ पुलिस विभाग रात्रि गश्त तेज करे, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।