गरियाबंद

15 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मई। नवापारा क्षेत्र में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग हो गई। एक-एक करके 15 से ज्यादा लोगों को उल्टी और दस्त होने लगे। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह समीपस्थ ग्राम परसदा में एक शादी समारोह में गांव के लोगों और परिजनों ने भोजन किया था। इसके कुछ देर बाद ही कुछ लोगों को उल्टी और दस्त होने लगे। एक-एक करके 15 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए। सभी की तबीयत बिगडऩे लगी। परिजनों ने तुरंत संजीवनी 108 को फोन किया और सभी को नवापारा सीएचसी लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद सभी मरीजों को भर्ती कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि बीमार पड़े सभी लोगों ने करमत्ता भाजी की सब्जी खाई थी। बीमार होने वालों में सोनी खरे (20 वर्ष), मनीषा पवार (29 वर्ष), पूजा (25 वर्ष), बिनेश्वरी पवार (29 वर्ष), उमेश्वरी (19 वर्ष), धार्मक (30 वर्ष), जानकी बाई (45 वर्ष), लता (38 वर्ष), लीना रात्रे (20 वर्ष), किरण (25 वर्ष) व अन्य शामिल हैं।
सभी की हालत सामान्य
नवापारा सीएचसी प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण करीब 15 लोगों को भर्ती कराया गया है। सभी की हालत में सुधार आ गया है। सभी को ठीक होने के बाद घर भेज दिया जाएगा। एहतियात के तौर पर सभी को ओआरएस के पैकेट दिए गए और बासी खाना न खाने की सलाह दी गई।
स्वास्थ्य टीम का अनुमान है कि गर्मी के कारण सब्जी खराब हो गया होगा और इसे खाने के बाद ये लोग बीमार हो गए।