गरियाबंद

गरियाबंद, 6 मई। मुसाफिर (अजनबी रोल) डेटाबेस तैयार करने गरियाबंद पुलिस ने बैठक ली। नगर पंचायत राजिम के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के बीच चर्चा में, मुसाफिर की सूचना थाना में देने के लिए निर्णय लिया गया।
एसडीओपी गरियाबंद निशा सिन्हा व थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत लाल साहू के द्वारा सोमवार को थाना राजिम में नगर पंचायत राजिम के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ मिलकर मुसाफिर (अजनबी रोल) का सीसीटीएनएस के माध्यम से थाना स्तर पर डेटा बेस तैयार करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान नगर पंचायत राजिम के सभी वार्ड पार्षदों को बुलाकर अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में आने वाले मुसाफिर (अजनबी) की सूचना पूरा बायोडाटा के साथ थाने में देने के संबंध में बताया गया। मुसाफिर (अजनबी रोल) तैयार करने से अपने थाना क्षेत्र एवं अपने आसपास के व्यक्तियों की जानकारी के साथ उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी इक_ा किया जा सकता है। जिसके माध्यम से अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आए हुए मुसाफिर (अजनबी रोल) का सही रूप से थाना स्तर पर सीसीटीएनएस के माध्यम से डाटा संधारण किया जा सके। जिसका निकट भविष्य में उपयोग में लाया जा सकता है।