गरियाबंद

भालू के हमले से ग्रामीणजख्मी
05-May-2025 6:05 PM
भालू के हमले से ग्रामीणजख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 मई।
आज सुबह जंगल में भालू के हमले से एक ग्रामीण घायल हो गया। साथी ने भालू को भगाया। वन कर्मियों ने घायल को अस्पताल लाया।
 मालगांव निवासी गोवर्धन निषाद अपने साथी के साथ जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए गया हुआ था। उसी दौरान सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक भालू अचानक पीछे से गोवर्धन निषाद पर  हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर उसके साथी द्वारा बीच बचाव से भालू जंगल की ओर भाग निकला। वन विभाग को घटना की जानकारी मिलते ही मौका स्थल पहुंच घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार जारी है।  वहीं वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि के रूप में एक हजार की राशि घायल को दी गई।


अन्य पोस्ट