गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 मई। जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया आगामी 6 मई 2025, मंगलवार को सुबह 10 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया शाला प्रबंधन समिति, गणमान्य नागरिकों तथा संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी।
विद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा पहली में 50 सीटों के लिए अब तक 3 मई तक कुल 120 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। संभावना है कि 5 मई तक कुछ और आवेदन और प्राप्त हो सकते हैं। सीमित सीटों की वजह से सभी पात्र आवेदकों में से लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। अन्य कक्षाओं में सभी सीटें पहले से ही पूर्ण हैं, वही कक्षा 11वीं में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। जिसके के लिए केवल 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं, अत: उसमें लॉटरी की आवश्यकता नहीं हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने उन सभी पालकों से लॉटरी प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है जिन्होंने अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपील किया गया कि लॉटरी की तिथि 06 मई समय प्रात: 10 बजे , स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद में पालक, शाला प्रबंधन समिति, कर्मचारी एवं अधिकारीगणों की उपस्थिति में विद्यालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि चयन प्रक्रिया पूर्ण रूप से निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।