गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मई। राजिम पुलिस ने नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यूपी के मवना क्षेत्र का रहने वाला नजमुद्दीन उर्फ सूर्या पिता सलाउद्दीन (32 वर्ष) राजिम में किराए के मकान में रहता है और घूम-घूम कर कुकर, मिक्सी, स्टो, रिपेयरिंग का काम करता है। पीडि़ता किराएदार के यहां टिफिन से भोजन पहुंचाने गई थी। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग की लज्जा भंग करने की नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की। पीडि़ता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नजमुदीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पाक्सो एक्ट के गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
नाम बदल कर रह रहा था आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी नजमुद्दीन शहर में नाम बदलकर रह रहा था। वह घूमकर कुकर, मिक्सी, स्टो, रिपेयरिंग का काम करता है। घटना के बाद शहरवासियों में आक्रोश का माहौल है। इस मामले को लेकर राजिम नगर पंचायत वार्ड 2 के पार्षद तुषार कदम का कहना है कि पुलिस के पास शहर और आसपास के इलाकों में बाहर से आने वाले लोगों की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में कभी भी इलाके में कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि वैसे भी पहलगाम हमले के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों की तलाश करने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के निर्देशों का यहाँ पालन नहीं हो रहा है। शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुलिस बाहर से आने वाले लोगों के साथ सख्ती बरते और उन पर ठोस कार्रवाई करे।