गरियाबंद

समाज के चुनाव में सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं-टहल सिंह
02-May-2025 9:58 PM
समाज के चुनाव में सभी लोग  हिस्सा ले सकते हैं-टहल सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 2 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आगामी  साहू संघ (संगठन)के विभिन्न पदो के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू द्वारा जारी सूचना के अनुसार संघ की ग्रामीण,परिक्षेत्र, तहसील, जिला एवं प्रदेश स्तर के चुनाव चरणबद्ध ढंग से 1 मई से 30 अक्टूबर 2025 के बीच संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव के प्रथम चरण में ग्रामीण एवं परिक्षेत्र साहू संघ के चुनाव 1 से 30 मई तक संपन्न होंगे। द्वितीय चरण तहसील स्तरीय साहू संघ के चुनाव 1 से 31 जुलाई, तृतीय चरण में जिला स्तरीय चुनाव 1 से 31 अगस्त तक,चतुर्थ चरण में प्रदेश स्तरीय चुनाव 1 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक संपन्न होगा।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया को सरल करते हुए सभी को सामान अधिकार एवं समाज के मुख्य धारा से जुडऩे का अवसर दिया है। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया है। चुनाव प्रक्रिया का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एच.पी. साहू एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण साहू तथा रमेश साहू को नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने बताया कि महिलाएं समाज के हरेक क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं। इसलिए महिलाओं को भी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लडऩे का अधिकार दिया गया है।

 छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का कोई भी सदस्य महिला अथवा पुरुष चुनाव लड़ सकता है। प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ 117 लोगों को ही मतदान का अधिकार था। अब ग्रामीण,परिक्षेत्र व तहसील इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के साथ आजीवन सदस्य व संरक्षकों को भी मतदान का अधिकार है। जिसमें 40 हजार से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे।

चुनाव की घोषणा होते ही समाज के विभिन्न पदों के लिए दावेदार सक्रिय हो गए हैं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट