गरियाबंद

राजिम, 2 मई। शासकीय कन्या शाला राजिम का वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई।
जहां परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती देवकी साहू, सदस्यगण सुलोचना साहू, सोमनाथ पटेल, प्राचार्य कृष्ण कुमार यदु, व्याख्याता के.आर साहू, एच.एल गिलहरे विद्यालयीन स्टाफ एवं पालकगणों की उपस्थिति में कक्षा नवमी एवं 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें 11वीं का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत एवं नवमी का परीक्षा परिणाम लगभग 80त्न रहा ।
उत्कृष्ट अंक लाने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए एसएमडीसी अध्यक्ष देवकी साहू ने अच्छे परिणाम के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को बधाइयां दी एवं बच्चों को और बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया।
सभा को पार्षद प्रतिनिधि सोमनाथ पटेल, प्राचार्य यदु सर, व्याख्याता के.आर साहू, गिलहरे सर आदि ने भी संबोधित किया परीक्षा प्रभारी सुमंत ध्रुव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।