गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 2 मई। संयुक्त शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पुन: प्रारंभ करने के निर्णय का विरोध किया है। संघ का कहना है कि जब तक लंबित पदोन्नति पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया लागू करना शिक्षकों के हित में नहीं है। संघ ने स्पष्ट किया कि पूर्व में भी इस प्रक्रिया को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिसके कारण विभाग को इसे रोकना पड़ा था। अब पुन: उन्हीं नियमों को लागू करना अनुचित है। संघ ने मांग की है कि पहले व्याख्याता, प्राचार्य, प्रधानपाठक व अन्य शिक्षकों की पदोन्नति की जाए, उसके बाद युक्तियुक्तकरण लागू किया जाए। संघ ने यह भी कहा कि स्वीकृत सेटअप व शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप ही युक्तियुक्तकरण किया जाए। अन्यथा बड़ी संख्या में शिक्षक अतिशेष घोषित हो सकते हैं, जिसका विपरीत प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ेगा। संघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री व शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ, तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित दुबे ने दी।