गरियाबंद

सर्व समाज के लोगों ने एक पंगत में बैठकर बोरेबासी खाए
02-May-2025 2:04 PM
सर्व समाज के लोगों ने एक पंगत में बैठकर बोरेबासी खाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 मई।
राष्ट्र के नवनिर्माण में समर्पित श्रमिकों के सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को सर्व समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर बोरे बासी खाने का आनंद लिया। 

साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अपने निवास में बोरेबासी खाने का निमंत्रण सर्व समाज के प्रतिनिधियों को दिया। इस दौरान पार्षद बलराम यादव, आकाश सिंह राजपूत, उत्तम निषाद, पूर्व पार्षद अरविंद यदु, सामाजिक नेता रामकुमार साहू, राजू साहू, तरुण साहू, शिवराज देवांगन आदि लोगों ने बोरे बासी का आनंद लिया। 


 

राष्ट्र के नवनिर्माण में श्रमिकों का अहम योगदान रहता है श्रमिक अपने अथक मेहनत से देश के हर छोटे बड़े निर्माण में अपना योगदान देता है। देश के विकास के लिए समर्पित के ऐसे वीर श्रमिकों के सम्मान बढ़ाने के लिए सर्व समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर बोरे बासी का आनंद लिया।


अन्य पोस्ट