गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय सचिव सर्वेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों का बैठक खेल मैदान छुरा में रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ में संघ के विस्तार के साथ जिला इकाई एवं ब्लाक इकाई का गठन के साथ साथ शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री के नाम विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ का प्रांतीय नेतृत्व व ब्लॉक पदाधिकारियों का बैठक आयोजित किया गया जिसमें टीई मुद्दा रखा गया जिसमें सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य जोडऩे पर प्रकाश डाला गया। बैठक में शिक्षा विभाग में टी संवर्ग और ई संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज करने मांग को प्रमुखता से उठाया गया। शिक्षकों का वरिष्ठता पहले नियुक्ति तिथि से दे कर पदोन्नति प्रदान करे युक्तियुक्तकरण में सेटअप 2008 लागू कर शिक्षा व्यवस्था को सुदूर किया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से संघ के प्रांतीय महामंत्री शरद प्रधान, संभाग प्रभारी रायपुर थानेश्वर निषाद प्रांतीय मीडिया प्रभारी विकाश शुक्ला जिला अध्यक्ष गरियाबंद जय लाल ध्रुव, उपाध्यक्ष मनहरण पटेल, जिला मीडिया प्रभारी पिलेश्वर साहू एवं सक्रिय सदस्य दयाराम साहू, कुंज लाल, जगत, खेमचंद देवांगन और अन्य लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।