गरियाबंद

जनदर्शन में मिले 68 आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 अप्रैल। कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री उइके ने जनदर्शन में 68 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम पतोरा की पुष्पा बाई कंवर ने स्पान्सरशीप योजना के तहत लाभ दिलाने, राजिम के रमेश सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए भूमि प्रदान करने, ग्राम खलियापानी के बिरझु राम ने आधार कार्ड में नाम सुधारने, ग्राम कोसमी के रोशन कंवर ने शेड निर्माण हेतु एवं पाण्डुका की लक्ष्मी सिन्हा ने भूमि सीमाकंन कराने आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, श्री नवीन भगत, प्रकाश राजपूत सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।