गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 अप्रैल। जिला में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। गरियाबंद में सोमवार को रायपुर से एपीसीसीएफ प्रभारी शालिनी रैना का आगमन हुआ था, जहां उन्होंने देवभोग क्षेत्र के धुर्वागुड़ी समिति फरसरा फड़ में तेंदूपत्ता तोड़ाई को लेकर निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए।
ज्ञात हो कि एपीसीसीएफ प्रभारी शालिनी रैना ने तेंदूपत्ता संग्राहक से प्रति सैकड़ा दर की जानकारी के बारे में संग्राहक से बातचीत की और उन्हें न्यूनतम 500 गड्डी पत्ता तोड़ाई के लिए प्रेरित किया।
वहीं उन्होंने संग्राहक कार्ड में हुए एंट्री को भी जांच की और फड़ में संग्राहक को रोशनी जल की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए निर्देशित भी किया, साथ ही पिछले वर्षों में तेंदूपत्ता तोड़ाई से प्राप्त राशि के बारे में भी उन्होंने चर्चा की।
इस निरीक्षण के दौरान वन विभाग के हिमांशु डांगरे उप वन मंडलाधिकारी राजिम, मनोज चंद्राकर उप वन मंडलाधिकारी गरियाबंद, राजेंद्र सोरी उप वनमण्डलाधिकारी देवभोग, वन मंडल के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी गण मौजूद रहे।