गरियाबंद

लोकनाथ का अग्निवीर में चयन
28-Apr-2025 4:26 PM
लोकनाथ का अग्निवीर में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 28 अप्रैल।
समीपस्त ग्राम नारी के साहू समाज के होनहार युवा लोकनाथ साहू (लक्की) का अग्निवीर सेना में चयन होने पर ग्राम नारी के ग्राम वासी सहित परिवार जनों ने उनका फूल माला पहनाकर एवं आरती उतार कर भारत माता की जय घोष के साथ विदाई दी गई। 

अग्निवीर सेना में चयनित होने पर भोपाल ट्रेनिंग में जाने के लिए घर से विदाई पश्चात बधाई शुभकामनाएं देकर, देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए सराहा,और उनके माता-पिता को भी बधाई प्रेषित किए कि अपने पुत्र को देश के सेवा लिए सेना में भर्ती के लिए भेजने का जजबा रखा, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश साहू ने कहा कि यह हमारे साहू समाज के लिए गौरव का विषय है। जोकि देश सेवा के लिए अग्निवीर सेना में चयनित हुआ है। इस अवसर पर ग्राम नारी के पंचायत प्रतिनिधि,सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लोग भारी संख्या में उपस्थित होकर बधाई शुभकामनाए दिए।

 


अन्य पोस्ट