गरियाबंद

राजिम, 25 अप्रैल। साहू समाज परिक्षेत्र जामगांव का वार्षिक अधिवेशन एवं भक्त माता कर्मा जयंती समारोह रविवार 27 अप्रैल को मानस भवन गुंडरदेही मे मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू होंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, अध्यक्षता जिला साहू संघ अध्यक्ष नारायण लाल साहू, अतिविष्ट अतिथि में अध्यक्ष रा.भ.माता समिति लाला साहू, जिला साहू संघ के संरक्षण गण कुंजन लाल साहू, रामू राम साहू, डॉ महेंद्र साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष रामजी साहू, जिला साहू संघ गरियाबंद के पदाधिकारी महासचिव हेमंत साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, रा.भ.माता समिति के संरक्षण डॉ रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू एवं डॉ गंगाराम साहू एवं सभी परिक्षेत्र के अध्यक्ष गण, सचिव गण के साथ जामगांव परिक्षेत्र के सभी स्वजातीय बंधु उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी साहू समाज परिक्षेत्र जामगांव के अध्यक्ष मनोहर साहू ने दी।
उन्होंने सभी स्वजाति बंधुओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।