गरियाबंद

भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाता प्याऊ घर
25-Apr-2025 3:41 PM
भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाता प्याऊ घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 25 अप्रैल। नगर पंचायत राजिम द्वारा संचालित शुद्ध पेयजल प्याऊ में प्रतिदिन सैकड़ो लोग ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। गुरुवार को नगर पंचायत राजिम के सब इंजीनियर नीतेश कुमार कंवर, पार्षद बलराम यादव, पवन धृतलहरे, सामाजिक नेता लाला साहू, युवा नेता ओमन चौहान प्याऊ घर पहुंच कर व्यावस्था को देखा और कुछ देर लोगों को पानी भी पिलाया। राहगीरों के लिए नगर पंचायत राजिम के द्वारा पानी पीने के लिए प्यास बुझाने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है जहां पर 8-10 मटका में ठंडा पानी भरा रहता है। लोग प्यास बुझा कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के लिए नगर पंचायत के प्रति आभार व्यक्त भी कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट