गरियाबंद

खोवालाल शर्मा का निधन
22-Apr-2025 4:20 PM
खोवालाल शर्मा  का निधन

राजिम, 22 अप्रैल। पांडुका के प्रतिष्ठित खोवालाल शर्मा (76 वर्ष) का निधन रविवार की दोपहर हो गया। वे 7 भाई और 4 बहनों में सबसे बड़े थे। वे दुष्यंत शर्मा, दीपक शर्मा के पिता थे। वे हरिभूमि के ब्यूरो चीफ श्यामकिशोर शर्मा के बड़े भाई थे। उनका अंतिम संस्कार पांडुका के मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिवार के लोग मौजूद थे ।


अन्य पोस्ट