गरियाबंद

महावीर बजरंग अखाड़ा ने दी नितुल देवांगन को श्रद्धांजलि
15-Apr-2025 3:43 PM
महावीर बजरंग अखाड़ा ने दी नितुल देवांगन को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अप्रैल।
नवापारा में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी के दौरान एक दुर्घटना में नितुल देवांगन का निधन हो गया। जिसके कारण हनुमान जयंती पर आयोजित विशाल शोभायात्रा को रद्द कर दिया गया, वहीं श्री महावीर बजरंग अखाड़ा सेवा समिति एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के युवाओं द्वारा नितुल देवांगन को श्रद्धांजलि देते हुए प्रसादी वितरण किया गया। वहीं शाम को नितुल देवांगन के छायाचित्र पर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई।

इस अवसर पर रूपु जगत, गोविंदा कंसारी, सौरभ जैन (सिंटू), रमेश कुमार जॉकी राम, हमसिंह पटेल, पांडे सर, मोहित कंसारी, ललित पटेल, मेहुल जैन, विजय यादव, यादराम यादव, अश्वनी साहू, गोलू कंसारी, भोलू यादव, हर्षित निषाद, लक्ष्मण साहू, रामेश्वर कंसारी, लक्की साहू, दुष्यंत राज, गुड्डा, डिगेशे साहू, मिलेश साहनी, गुड्डा, शिवम कंसारी, कुणाल सेन, राजा, मोनू कंसारी, हुमन निषाद, आदि अखाड़े के और कई सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट