गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का आगाज किया है। जिसके तहत गोबरा नवापारा नगर पालिका क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी सुशासन तिहार कार्यक्रम आयोजित है। सुशासन तिहार को लेकर आम लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा क्षेत्र में सुशासन तिहार 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित है। इस दौरान वार्ड स्तर पर समाधान पेटी लगाया गया है। जहां आम जनता अपने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन सीधे जमा कर सकते हैं।
विधायक साहू ने बताया कि भाजपा सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन समाज के सभी वर्गों तक तत्परता से पहुंचे, इस उद्देश्य से भाजपा सरकार सुशासन तिहार का आगाज किया है।
उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन सीधे समाधान पेटी में जमा कर सकते हैं। नगरीय निकायों के कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। विधायक श्री साहू ने सभी आम जनता से अपील की है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक शामिल होकर सरकार के प्रभावी योजनाओं का जरूर लाभ लेवे। सुशासन तिहर 2025 के तहत सभी प्राप्त आवेदनों की सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि कर संबंधित विभागों को सौपा जाएगा, बताया गया है कि प्राप्त आवेदनों पर एक माह के भीतर उनका निराकरण सुनिश्चित किया भी किया जाएगा।