गरियाबंद

दानी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक बोर्ड परीक्षा की आब्जर्वर नियुक्त, किया निरीक्षण
09-Apr-2025 4:25 PM
दानी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक बोर्ड परीक्षा की आब्जर्वर नियुक्त, किया निरीक्षण

नवापारा-राजिम, 9 अप्रैल। अंचल के पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय की प्राचार्य फाखरा खानम दानी को स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में चल रहे पंाचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। श्रीमती दानी ने मंगलवार को मूल्यंाकन केन्द्र पहुंचकर पंाचवी, आठवीं बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मूल्यंाकन कार्य में अंचल के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है। उन्होंने मूल्यांकन कार्य संतोषप्रद बताया। श्रीमती दानी ने बताया कि अभनपुर ब्लाक में पंाच मूल्यंाकन केन्द्र बनाये गये है। जिसमें एक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा भी है।
 


अन्य पोस्ट