गरियाबंद

संध्या राव सर्वसम्मति से बनीं नपा की नेता प्रतिपक्ष
09-Apr-2025 4:22 PM
संध्या राव सर्वसम्मति से बनीं नपा की नेता प्रतिपक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 9 अप्रैल।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में संध्या राव को पार्षद दल का नेता चुना गया है। यह निर्णय पूर्व विधायक धनेंद्र साहू के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार लिया गया। कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से संध्या राव के नाम पर सहमति जताई, जिसके बाद उन्हें नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संध्या राव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। नेतृत्व के इस नए दायित्व के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए पार्टी नेताओं ने इसे कांग्रेस की एकता और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बताया। 

कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, जीत सिंग, पार्षद अजय साहू, राम रतन निषाद, दीपाली राजपूत, अर्जुन साहू, फागू देवांगन, टिकेश गिलहरे, तरुण कंसारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा और निर्माण यादव सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


 

संध्या राव ने इस अवसर पर कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी और नगर पालिका में जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का प्रयास करेंगी। पार्टी नेताओं ने भी आशा जताई कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस नगर पालिका परिषद में प्रभावी भूमिका निभाएगी।


अन्य पोस्ट