गरियाबंद

युवक की मौत, कार्रवाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया थाने में प्रदर्शन
09-Apr-2025 11:50 AM
युवक की मौत, कार्रवाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया थाने में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 8 अप्रैल। बीती रात भगवा झंडा बांधते समय हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने थाने पहुंचकर एफआईआर कराने को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार नवापारा में हनुमान जयंती की तैयारी जोरों पर की जा रही है। शहर को भगवा पताकाओं और झंडों से सजाया गया है। बीती सोमवार की रात शहर के कुछ युवक क्रेन पर चढक़र झंडा लगा रहे थे। इसी दौरान अचानक स्काई लिफ्ट मशीन वाहन गिर गई। इस घटना में तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नितुल देवांगन के रूप में हुई है। घटना के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

मंगलवार की सुबह मृतक के परिजन एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने नवापारा थाने पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग,सौरभ शर्मा,रामा यादव,निर्माण यादव,पार्षद दीपाली राजपूत,अजय साहू,शाहीद रजा़ सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ की जाए और नगर पालिका के वाहन को झंडा बांधने के लिए अनुमति देने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जाए।

इधर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ऐसैय्या ने बताया कि मामले में आरोपी वाहन चालक एवं अन्य के खिलाफ 106(1) के एफआईआर दर्ज किया गया है। और आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट