गरियाबंद

विकास कार्यों पर विधायक ने ली बैठक
09-Apr-2025 11:43 AM
विकास कार्यों पर विधायक ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम,  8 अप्रैल। नगर के विकास की रूपरेखा तैयार करने एवं नगर विकास के लिए सुझाव हेतु नगर पालिका सभागार में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें अभनपुर क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू, नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, पूर्व नपा अध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने नगर के विकास की रूपरेखा एवं प्रस्ताव तैयार करने नगर के वरिष्ठ नागरिकों, विभिन्न समाज के प्रमुख एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकार को आमंत्रित किया था।

 बैठक के दौरान नगर के विकास के लिए नगरवासियों से राय ली गई। जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिक अशोक गंगवाल ने पेयजल की समस्या का विषय उठाया। नगर के कई वार्डो में पानी की समस्या के त्वरित निदान के लिए विधायक इंद्रकुमार साहू से निराकरण के लिए आग्रह किया एवं हर घरों में पानी की प्रॉपर सप्लाई के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए नगर पालिका प्रशासन से कहा। नगर के मुख्य मार्गों में आवारा मवेशियों के समस्या का मुद्दा भी उठा। पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने अपनी बातें रखी और कहा कि डॉ रमन सरकार में मेरे नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए शियान भवन, सभी वर्गों के लिए ई लाइब्रेरी और खेल प्रेमियों के लिए उन्मुक्त खेल मैदान के लिए लगभग 1.5 करोड़ की राशि स्वीकृत करा कर कार्य भी प्रारम्भ करवा चुके थे, लेकिन दुख का विषय है ये कार्य आज तक अधूरे है , निश्चित ही उक्त राशि भ्रस्टाचार की भेट छड़ गई है। इसकी जांच करवाते हुए उक्त कार्यों को पूर्ण कराया जाए।

नवापारा के प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक कैलाश शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 12 में सीसी रोड निर्माण में निम्न गुणवत्ता की बात प्रमुखता से उठाई। कैलाश शुक्ला ने कहा कि अच्छे खासे मार्ग पर फिर से सीसी रोड का निर्माण करके जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।

जबकि नए सीसी रोड की आवश्यकता नहीं थी,  न ही वार्ड वासियों द्वारा मांग की गई थी। जिस पर नगर पालिका इंजीनियर ने तत्काल सीसी रोड निर्माण बंद करवाने की बात कही। शिक्षाविद बलराम देवांगन ने महानदी में प्रदूषण का मुद्दा उठाया। ललित पांडे ने पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि राजिम पुल के रोड किनारे लग रहे हैं कपड़ा एवं सब्जी बाजार के कारण आए दिन यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। जिसके कारण वहां हमेशा एक्सीडेंट होते रहता है,वहां पर पिछले दिनों ही एक नौजवान युवक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।उन्होंने पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया कि वहां के व्यवसाईयों को कहीं अनयंत्र जगह व्यवस्थित किया जाए जिससे यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे और दुर्घटनाएं भी ना हो।

दीनदयाल उपाध्याय चौक में शीघ्र ट्रैफिक सिग्नल एवं तकनीकी शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान खोले जाने का आग्रह किया। नगर में मीट बाजार के लिए अलग स्थान, गुलाब गार्डन एवं अन्य प्रमुख विकास के विषयों पर विस्तार से चर्चा कर सुझाव लिया गया। नगर के सभी आमंत्रित प्रबुद्ध नागरिकों से नगर विकास के अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

श्री साहू ने कहा कि नगरवासियों के सलाह के अनुरूप ही नगर के विकास का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। 137 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। आप लोगों के सलाह को ध्यान में रखकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है। सलाह एवं सुझाव के अनुरूप ही नगर का विकास किया जायेगा। नवापारा के विकास के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए जनता के सुझाव के अनुरूप ही आगामी 5 वर्षों के लिए मास्टर प्लान तैयार कार्य किया जाएगा। बैठक में पालिका के अभियंता ने नगर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए मांगे गए राशि, मद एवं कार्यों को पढक़र सुनाया। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ राजेंद्र गदिया, मेघनाथ साहू, अशोक गंगवाल, कैलाश शुक्ला, बलराम देवांगन, योगिता सिन्हा, सचिन सचदेव,सहदेव कंसारी,नम्मु ठाकुर, धीरज साहू,पत्रकार एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

अपने परिजनों के नाम एक पेड़ अवश्य लगाए

बैठक के दौरान अपने उदबोधन में विधायक ने नवापारा नगर के लोगों से अपील की कि अपने प्रियजनों की याद में एक पेड़ अवश्य लगाए। जिससे उनकी याद वृक्ष के रूप में हमेशा जीवित रहे। उन्होंने आगे कहा कि अपने आसपास की खाली एवं अनुपयोगी जगह को चिन्हित कर उस पर छोटा बगीचा लगाए। जो बुढ़ापे में सुकून का स्थान होगा। अपने उद्बोधन के दौरान कुछ भावुक विषयों को विस्तार से बताया। जिसका तालियों के साथ बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने स्वागत किया।


अन्य पोस्ट