गरियाबंद

श्याम लाल साहू का निधन
06-Apr-2025 3:13 PM
श्याम लाल साहू का निधन

नवापारा राजिम, 6 अप्रैल। मानिकचौरी के गौटिया श्याम लाल साहू ( 85 वर्ष) का निधन हो गया। वे पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के चाचा तथा थनेन्द्र साहू, हेमेंद्र साहू व फनेंद्र साहू के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गृह ग्राम मानिकचौरी में किया गया, जिसमें सामाजिकजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट