गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 अप्रैल। दुर्गा अष्टमी पर मां शीतला, मौली मंदिर में नगर की सुख शांति के लिए हवन-पूजन में नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू शामिल हुर्इं। ज्ञात हो कि शीतला माता मंदिर में मौली माता भी विराजमान है। चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर मां शीतला एवं मौली माता का हवन पूजन में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू सहपरिवार शामिल हुर्इं। नपा अध्यक्ष ने मां शीतला एवं मां मौली से नगर में सुख शांति की मनोकामना की। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा शक्ति की देवी है। चैत्र नवरात्र के नौ दिनों मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करने का सौभाग्य मिलता है। मां का आशीर्वाद एवं कृपा सब पर बना रहे। नगर के विकास के लिए शक्ति एवं सामथ्र्य का आशीर्वाद मां शीतला एवं मौली माता से मांगा है। हवन पूजन के पश्चात नौ कन्या भोज करवाया गया। कन्या भोज पश्चात नवकन्या को उपहार देकर आशीर्वाद लिया गया। नपा अध्यक्ष ने दुर्गा अष्टमी एवं राम नवमी के अवसर पर सभी नगरवासियों को बधाई दी है।
शीतला माता सेवा समिति एवं मौली माता समिति के सभी सदस्य एवं नगर के श्रद्धालु हवन पूजन में शामिल हुए। अष्टमी हवन पूजन पं. आलोक शर्मा ने संपन्न करवाई।